¡Sorpréndeme!

Kolkata Murder Case: Sandip Ghosh पर CBI के बाद ED एक्शन | Supreme Court | BJP | वनइंडिया हिंदी

2024-09-06 57 Dailymotion

Kolkata Doctor Case: कोलकाता (Kolkata News) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College Case) के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष (Sandip Ghosh) पर अब शिकंजा कसता नजर आ रहा है. CBI ने घोष को 2 सितंबर को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद अब ED ने भी घोष पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर वित्तीय गड़बड़ियों का आरोप लगा है. जिसको लेकर शुक्रवार को ED ने 6 ठिकानों पर छापा (, ED Raids on Sandeep Ghosh) मारा. वहीं, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में मामले की सुनवाई टलने पर बीजेपी ने सवाल उठाया है.

#KolkataDoctorCase #SandipGhosh #RGKarMedicalCollege #DoctorPMReportDetail #KolkataDoctorCaseUpdate #RGKarMedicalCollege #Attackonprotesters #protestersonRGKarhospital #RGKarMedicalhospitalvideo #policelathicharge